(156) निम्नलिखित ध्वनियों में कौन सी दंत्योष्ठ्य हैं?
(A) थ
(B) फ
(C) म
(D) व
उत्तर- (D)
(157) निम्न में से कौन-सा व्यंजन पार्श्विक हैं?
(A) श
(B) ल
(C) झ
(D) य
उत्तर- (B)
(158) निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं हैं?
(A) क्ष
(B) ष
(C) त्र
(D) ज्ञ
उत्तर- (B)
(159) य, र, ल, व- किस वर्ग के व्यंजन हैं?
(A) तालव्य
(B) उष्म
(C) अंतःस्थ
(D) ओष्ठ्य
उत्तर- (C)
(160) भाषा-विज्ञान की दृष्टि से 'ऊ' किस प्रकार स्वर हैं?
(A) पश्र्च विवृत
(B) अग्र संवृत
(C) अग्र विवृत
(D) पश्च संवृत
उत्तर- (D)
(161) किस वर्ग का उच्चारण-स्थान कण्ठ-तालु हैं?
(A) ह
(B) छ
(C) ओ
(D) ऐ
उत्तर- (D)
(162) निम्न में से कौन-सा व्यंजन संघर्षी हैं?
(A) झ
(B) ठ
(C) ह
(D) म
उत्तर- (C)
(163) विसर्ग से बना शब्द कौन-सा हैं?
(A) अध!
(B) निःस्पृह
(C) द्विवत्व
(D) थोड़ा-सा
उत्तर- (B)
(164) तालव्य व्यंजन हैं?
(A) द, ट, ड, ढ
(B) च, छ, ज, झ
(C) त, थ, द, थ
(D) म, फ, ज, भ
उत्तर- (B)
(165) कौन वर्ण घोष नहीं हैं?
(A) र
(B) ल
(C) त
(D) ड
उत्तर- (C)